हरिद्वार – हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में चल रही पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगित आज संपन्न हो गया। नॉर्थ जोन के 9 राज्यों से आईं 90 टीमों ने इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पहले और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी की टीम चौथे नंबर पर आई। चारों विजयी टीमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।
इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साह वर्धन किया।

