ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनिताल) – हल्द्वानी के स्वराज आश्रम कार्यालय में नैनीताल जिला कांग्रेस कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करण महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश नैनीताल जिले के पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी, पूर्व विधायक एवं विधायक प्रत्याशी मौजूद रहे, बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को कैसे मजबूत किया जा सके इसको लेकर चर्चा की गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा ने कहा की पार्टी के विभिन्न नेताओं से सुझाव लिए जा रहे हैं, बूथ और मंडल का गठन और उसके सत्यापन को लेकर काम किया जा रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर किन-किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पहुंचेगी, इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा बूथ कमेटी से पार्टी को मजबूत करना होगा, क्योंकि बूथ से ही चुनाव में वोट पड़ते हैं।
कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा पार्टी संगठन को इस तरह की बैठकों की बहुत जरूरत है, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की जो भी पीड़ा है, उनके सुझाव है, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच सके। ऐसे में इस तरह की बैठकों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।

