ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने बुधवार को हल्द्वानी सब कारागार का निरीक्षण किया और एसटीएच में लीगल ऐड क्लिनिक का उद्धघाटन के अलावा एफटीआई में हरेला उत्सव पर पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अपने कार्यक्रम के तहत उन्होंने जेल में कैदियों के लिए बेकरी में व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस दौरान बेकरी में बन रहे विभिन्न खाद्य प्रदार्थों का निरीक्षण और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बेकरी में व्यावसायिक प्रशिक्षण के बाद बंदी अपराधिक गतिविधियों को छोड़ आत्म निर्भर बन सकेंगे। यहां बंदियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही कारागार में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक साल में 266 मामलों में बंदियों की ओर से निशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध कराये गए हैं, जबकि करीब 1450 बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही कैदियों की बेहतरी के लिए तमाम सुझाव दिए।