हरिद्वार – पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर है। गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर 295.03 लेवल पर बह रही है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर 294 को खतरे के निशान का पैमाना माना गया है। लेकिन खतरे के निशान से ऊपर गंगा का जल स्तर पहुंच गया है। गंगा के खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भीमगोड़ा बैराज पर डेरा डाल दिया है। पहाड़ों में टिहरी, श्रीनगर डैम से भी लगातार संपर्क रखा जा रहा है। प्रशासन ने मैदानी इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।

