हरिद्वार – हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान के ऊपर बह रही है। पहाड़ों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे गंगा उफान पर है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293. 45 रिकॉर्ड किया गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं यूपी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है की एहतियातन सभी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

