सचिन कुमार

हरिद्वार – हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान में इंटरनेशनल लेवल के मानकों के अनुरूप क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह की पहल पर यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है। निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण करने अंशुल सिंह पहुंचे।

गौरतलब है कि हरिद्वार में भी आने वाले समय में क्रिकेट मैच का आयोजन हो सके इसको लेकर काम किया जा रहा है। हरिद्वार के भल्ला स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर इसे इंटरनेशनल मानकों के तहत विकसित किया जा रहा है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है। योजना के पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है।

निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिल सके, इसके साथ ही हरिद्वार में बड़े मैच हो सके इस उद्देश्य से स्टेडियम का विस्तार किया जा रहा है।