हरिद्वार – हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में अचानक एक मेटल कोटिंग फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है की मेटल कोटिंग करने वाली इस फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था। सूचना के मुताबिक कोटिंग के दौरान मिक्सिंग मशीन में रखे केमिकल में आग लग गई, आग लगने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्निश्मन की गाड़ियां मौक़े पर पंहुंची, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कमचारियों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।

सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और कड़ी मशकत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।