हरिद्वार – हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथी घुस आए। बीच सड़क पर हाथी को देखकर लोगों के होश उड़ गए। कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी फिर से जंगल में चला गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल आपको बता दें कि जंगली जीवों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी है। जगजीतपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी घुस आया। हाथी आने के बाद कुछ देर के लिए लक्सर रुड़की मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों की सांसे थम गई। काफी देर तक जंगली हाथी आबादी क्षेत्र में ही चहल कदमी करता रहा। पहले तो यह हाथी जगजीतपुर सड़क को पार करता हुआ जमालपुर की तरफ गया और काफी देर के बाद हाथी फिर से जंगल की ओर वापस लौट गया।

