हरिद्वार – हरिद्वार मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मतगणना शुरू हो गई है। पहले राउंड की काउंटिं में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान दूसरे और बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना तीसरे नंबर पर हैं। देखिए पहले राउंड में किसको कितने वोट मिले –
कांग्रेस काजी निजामुदीन को 4613 वोट
बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान 4442
बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 454 वोट मिले

