हरिद्वार – राजधानी देहरादून मे प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला कि हत्या मे फरार चल रहे दो आरोपियों कि मांगलवार देर रात हरिद्वार के बाहदराबाद थाना क्षेत्र मे पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कारवाई में दोनो आरोपियों के पैर मे गोली लगी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने उपचार हेतु रुड़की के सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया है।
हत्या कांड मे फरार आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को देहरादून मे जम कर हंगामा भी हुआ था। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। और फरार चल रहे दो आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी को मगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद देर रात रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचे हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि देहरादून पुलिस लगातार इन आरोपियों का पीछा कर रही थी। सूचना के आधार हरिद्वार पुलिस ने इनकी घेराबंदी कि जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ मे दोनों आरोपी घायल हो गए।

