हरिद्वार – 19 जून को पंकज कुमार प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम की लिखित तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रेम नगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट से मिलती-जुलती एक अन्य वेबसाइट बनाकर जिससे आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 526/2024 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में संयुक्त टीमें गठित की गई। संयुक्त टीमो द्वारा साइबर अपराध कार्यलय से संबंधित खातों का विवरण/CIU के माध्यम से जानकारी/लोकेशन CDR एकत्रित कर टीमें राजस्थान रवाना हुई।
टीमों द्वारा समस्त जानकारी प्राप्त करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

अभियुक्त दीपक प्रजापति, साकिर खान को पकडा गया। पूछताछ में उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं। साइबर धोखाधड़ी के संबंध में उनकी भूमिका की विस्तृत जाँच की जाएगी।

पुलिस टीम –
1-उ0नि0नरेश गंगवार
2-हे0का0 योगेश (साइबर सेल)
3-हे0का0 शक्ति सिंह (साइबर सेल)
4-का09 रोहित- थाना ज्वालापुर
5-का0 योगेश(CIU)