हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस टीम को 2 शातिर वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत से स्कूटी चोरी की घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा सतनाम साक्षी घाट से चोरी की स्कूटी के साथ धर दबोचा गया।

पुलिस टीम –
उप निरीक्षक गगन मैठाणी
का0 407 सतेंदर
का0 653 उमेद