मयूर सैनी
हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कोतवाली चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हर साल कराए जाने वाले सर्वे में ज्वालापुर कोतवाली अव्वल नंबर पर आई है। 26 जनवरी को राज्यपाल गुरमीत सिंह के हाथों ज्वालापुर कोतवाली की टीम को सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलने पर हरिद्वार पुलिस के अधिकारी इस उपलब्धि से खुश है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी, सीओ ज्वालापुर और कोतवाल को बधाई दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हर साल सभी थानों में क्राइम कंट्रोल, कानून व्यवस्था, दस्तावेजों का संरक्षण जैसे कई मानकों पर सर्वे कराया जाता है।

