लक्सर (हरिद्वार) – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार के लक्सर में बालावाली नदी पर बने तटबंध को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन और सरकार से तटबंध की मरम्मत कराने का आग्रह किया। रविवार को हरीश रावत ने बालावाली तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत भी मौजूद रहे।
हरीश रावत ने कहा कि पिछले साल बालावाली नदी के टूटे तटबंध से लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आई थी। लेकिन एक साल बाद भी तटबंध की मरम्मत नहीं की गई। तटबंध में एक मुट्ठी बालू और एक पत्थर तक नहीं लगना बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते अभी तटबंध की मरम्मत और ठोकरें बनाई जाए।

हरीश रावत ने कहा कि इस बार बारिश को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उसे देखते हुए सरकार को राहत बचाव के काम में तेजी लानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी टूटे तटबंध पर चिंता जाहिर की और तटबंध का निर्माण करने की मांग राज्य सरकार से की है।

