हरिद्वार – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि वोट काटने के लिए जगह जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए गए हैं। हरिद्वार में कांग्रेस के रोड शो में शामिल हुए हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में ओवैसी की पार्टी ने वोट काटकर तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाया था और तेजस्वी सरकार बनते-बनते रह गए थे। उसी तरह का प्रयोग भाजपा उत्तराखंड में भी करने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं जो धनबल के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगे हुए हैं। लेकिन जनता ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नकारेगी।
गौरतलब है कि हरीश रावत ने हरिद्वार में रोड़ शो निकाला जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के पधाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। माना जा रहा है कि हरीश रावत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटे हैं, जिसकी बानगी रोड़ शो में भी दिखाई दी। हरीश रावत ने दावा किया कि हरिद्वार समेत प्रदेश की पांचो सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करने जा रही है।

