हरिद्वार – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवंबर को हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर की पौड़ी पर दीप उत्सव, गंगा पूजन, ड्रोन शो और फिर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के कई बड़े नेता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को रजत जयंती प्रवेश वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे। वहीं सीएम धामी हरिद्वार में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और हर की पौड़ी चौकी का भी उद्घाटन करेंगे। सभी कार्यक्रमों में उन्होंने आम जनता से भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

