हरिद्वार – उत्तराखंड में भी कांवड़ मेले के दौरान सड़क के किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों के मालिकों और इनमे काम करने वालों को अपना सत्यापन कराना होगा। दरअसल कांवड़ मेले के दौरान सड़क किनारे लगने वाले अस्थाई ढाबों और होटलों के मालिक का नाम स्पष्ट नहीं होता है, जिसके चलते कई बार कांवड़ मेले के दौरान विवाद की स्थिति आ जाती है।

ऐसे में बीते दिनों यूपी में कांवड़ मेले के दौरान इन अस्थाई दुकानों के बाहर प्रोपराइटर का नाम लिखना जरूरी कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड भी इन अस्थाई दुकानों, होटलों और ढाबों के मालिकों और काम करने वालों का सत्यापन शुरू हो गया है।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को जो खाना दिया जा रहा है उनकी क्वालिटी अच्छी हो, इसके लिए खाद्य विभाग लगातार चेकिंग करेगा।