हरिद्वार – हरिद्वार के रोशनाबाद हॉकी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही एक नाबालिक हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म की सूचना से हड़कंप मच गया है। हॉकी खिलाड़ी कैंप में प्रैक्टिस कर रही थी। पीड़िता ने अपने ही कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस हरकत में आई और कोच के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पीड़िता को रेस्क्यू कर लिया गया है, उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला जांच अधिकारी के साथ ही सीओ स्तर की अधिकारी को जांच सौंपी गई है।

