हरिद्वार – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर ड्यूटी में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया। अपने-अपने अनुभवों के आधार पर वीवीआईपी प्रोग्राम को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिये महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

पुलिस महानिर्देशक अभिसूचना द्वारा अवगत कराया कि हमें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जीरो टॉलेंस को लेकर निर्विघन सम्पन कराना है किसी भी प्रकार से किसी भी कर्मी को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो वह उसे अपने उच्चाधिकारियों तक अवश्य पहुंचाए, हमारा उदेश्य ड्यूटी के साथ-साथ उच्च कोटी का व्यवहार व टर्नआउट होना आवश्यक है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बताया गया कि जनपद में तीन स्थानों पर वीवीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। सभी ऑफिसर्स समय से अपने ड्युटी एरिया में पहुंचकर सभी नियुक्त फोर्स को चैक करें व किसी भी कर्मचारी को ड्युटी के सम्बन्ध में शंका का मौके पर ही निवारण किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण है इसलिए हमें सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक ड्यूटी अधिकारी एवं कर्मचारी को अवगत कराया कि सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का समय से आदान -प्रदान कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाना है। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अपने लिंक ऑफिसर को तत्काल सूचित करवाएंगे l

ब्रीफिंग में अपने संबोधन के दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी0 मुरुगेशन द्वारा पूर्व में हुए वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सभी प्वाइंट ये इंश्योर करें कि बिना पास एँव चैकिंग के कोई भी कार्यक्रम एंव प्रवास स्थल पर प्रवेश नही करेगा। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी प्वाइंट्स की “क्या करना है” की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, हम सभी को वीवीआई पी का प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करना है।

ब्रीफिंग के दौरान एसपी क्राइम द्वारा सभी ट्रैफिक कर्मियों को पंक्चुअल रहने और सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा फ्लीट मूवमेंट के समय सभी लोग एक दूसरे से कोऑर्डिनेशन बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में पास करवाना सुनिश्चित करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *