हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस ने ज्वैलरी शोरूम में हुई 5 करोड़ की डकैती में शामिल एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस मुठभेड़ का जायजा लेने आईजी गढ़वाल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण किया।
आईजी गढ़वाल ने बताया की पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर एक लाख रूपये का ईनाम था और वह पंजाब का रहने वाला था। उसके साथ बाईक पर सवार एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में लगातार पुलिस लगी हुई है।

