ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर लगातार चल रहा है, हल्द्वानी के राजपुर इलाके में नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाया, करीब 2 से 3 एकड़ जमीन पर नगर निगम का बुलडोजर चला, बताया जा रहा है की पूरी जमीन नजूल की है और फ्री होल्ड नहीं है, ऐसे में सरकारी जमीन को खुद-बुर्द करने का काम किया जा रहा था।

इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि नजूल की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर इस स्थान को ताड़बाड़ किया जा रहा है, उस स्थान पर नगर निगम अस्थाई गौशाला बनाने की कवायद में जुट गया है, नगर आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में ना आए, उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने से पहले कागजों की ठीक से जाँच कर लें, इसके अलावा जो जमीन फ्री होल्ड नहीं है उसको बिलकुल न खरीदें।