ब्यूरो रिपोर्ट नैनिताल
हल्द्वानी (नैनिताल) -तीन राज्यों में हुई कांग्रेस की करारी हार पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हम जनता द्वारा किए गए फैसले का सम्मान करते हैं हिंदी भाषी राज्यों में हो रहे नुकसान की हमें समीक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि तीनों राज्यों में कांग्रेस मजबूती से सरकार बनाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सुमित हृदयेश ने कहा कि हार का आलाकमान किया जाएगा। वहीं तेलंगाना में सरकार बनने पर उन्होंने वहां के संगठन को बधाई दी है उनका कहना है कि दक्षिण में कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है।

