बहादराबाद (हरिद्वार) – पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने पतंजलि में इलाज के नाम पर हो रही फर्जी बुकिंग की पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। तहरीर के साथ ही 03 मामलों में लगभग 2 लाख की ठगी संबंधित दस्तावेज दिखाने पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0 317/23 धारा 420/467/468/471 ipc पंजीकृत की गई थी।

स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी ने पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्तों ने पतंजलि में बुकिंग के लिए पतंजली के नाम पर लंदन यूनाइटेड किंगडम की IP से फर्जी वेबसाइट तैयार की गई तथा डोमेन खरीदने के लिए पेमेंट का मोड भी इंटरनेशनल है।

अभियुक्तों द्वारा फर्जी आईडी के सिम खरीद कर अलग अलग बैंकों में फ्रॉड अमाउंट को ट्रांसफर किया जाता है। साथ ही जांच में पता चला कि भोले भाले लोगों के खातों का एक्सेस लेकर उनसे विड्रॉल किया जाता है। साथ ही IFSC कोड को भी काउंटरफीट कर के हरिद्वार का Display कर देते हैं। जिससे पीड़ित को विश्वास हो जाता है कि यह खाता पतंजलि योगपीठ का ही है, जबकि वास्तविक रूप से खाते बंगाल, बिहार, उड़ीसा व तमिलनाडु के पाए गए हैं।

इस प्रकार अभियुक्तों के खाते की केवाईसी का स्थान, एटीएम विड्रॉल का स्थान, कॉलिंग नंबर की लोकेशन, तथा वेबसाइट क्रिएशन का स्थान आदि यूनाइटेड किंगडम तथा देश के अन्य भिन्न भिन्न स्थानों का होना पाया गया।

उक्त सम्बन्ध में आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्परता एवं दक्षता से कार्यवाही करते हुए 10 अगस्त को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक का नाबालिग होने के कारण विधिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया। अन्य अभियुक्त को CJM कोर्ट नवादा में पेश कर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर हरिद्वार लाया गया है। अभियुक्तों के बयान व मोबाइल से मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर अन्य फरार अभियुक्तों को ट्रेस आउट किया जा रहा है।

अभियुक्तों के व्हाट्सएप चैट तथा मौजूद अन्य दस्तावेजों से पता चला कि अभियुक्तों द्वारा मात्र 15 दिन में 16.3 लाख की अवैध कमाई की।

पुलिस टीम –
1- SHO रविंद्र शाह प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद।
2- SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शांतरशाह।
3- HC योगेश कैंथोला (साइबर सेल)
4- HC अरुण (साइबर सेल )
5- C राहुल देव
6- C नरेंद्र सिंह (SOG)
7- C वसीम (SOG)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *