देहरादून – भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति व युवा भारत देहरादून ने अपने कार्यालय आमवाला तरला में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। झंडा रोहण राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर सोहन द्विवेदी, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी आनंद सिंह रावत, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बलबीर सिंह चौहान, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी पंकज शर्मा, वरिष्ठ योग शिक्षिका बीना सक्सेना व जितेंद्र सिंह मियां ने किया।

इस अवसर पर देशभक्ति के गीत की एकाकी व सामुहिक प्रतियोगिता देहरादून में चलने वाली यह कक्षाओं के मध्य रखी गई। इस प्रतियोगिता में एकाकी संगीत में अनीता नेगी, मियांवाला, प्रथम, प्रदीप शर्मा, इंदिरानगर द्वितीय, व रमा कांडपाल तृतीय स्थान पर रही।

सामूहिक देशभक्तिगान प्रतियोगिता में योग कक्षा तुनवाला प्रथम, योग कक्षा कौलागढ़ द्वितीय व योग कक्षा दिव्यविहार मियांवाला तृतीय स्थान पर रही।

पौष्टिक खानपान में अबकी बार पोहा प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें योग कक्षा कौलागढ़ की कमलाप उप्रेति प्रथम, योगकक्षा दिव्य विहार मियांवाला की उर्मिला भंडारी द्वितीय व योग कक्षा कांवली रोड की गायत्री भाटिया तृतीय स्थान पर रही। बीना उनियाल, इंदिरा नगर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

योगासन प्रतियोगिता दो ग्रुप में की रखी गई थी जिसमें से प्रथम ग्रुप में रेखा गुसांई प्रथम, प्रदीप शर्मा द्वितीय, यशवंत सिंह रावत तृतीय स्थान पर रहे द्वितीय ग्रुप में अंजना तोपाल प्रथम, रेखा गुसांई द्वितीय व रीना लिंगवाल तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। जिनमें उपरोक्त के अतिरिक्त हरि सिंह बिष्ट, दीवान सिंह सौन, के के मैठाणी, शिवपाल सिंह यादव, बलवंत सिंह रावत, नत्थी सिंह राणा, विपुल सिंह मियां, रेखा रावत, सरोजिनी भरतरी, अंजू गौड़, शीला रावत आदि मौजूद थे। मंच का संचालन वरिष्ठ योग शिक्षक जितेंद्र सिंह मियां द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *