हरिद्वार – 21 जुलाई को अनुज कुमार थाना कनखल के लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 207/2024 व मुकदमा अपराध संख्या 209/2024 पंजीकृत किये गये।
पुलिस की जांच टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और मुखबीर को सक्रिय किया गया। 22 जुलाई को पुलिस चैकिंग के दौरान 03 आरोपी मोहसिन, सावेज और लक्की को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जिया पोता जमालपुर रोड के आगे से पकड़ा गया।
आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने यह मोटरसाइकिल मांगेराम की पुलिया से चुरायी है। आरोपियों की निशादेही पर जंगल से कुल 07 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक कनखल भावना कैंथोला।
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद
3-उप निरीक्षक चरण सिंह
4-अ0उ0 नि0 ललित मोहन अधिकारी
05-हेड कांस्टेबल शूरवीर
06-हेड कांस्टेबल जसवीर
07-हेड कांस्टेबल कुशालानंद
08-कांस्टेबल प्रलव
09-कांस्टेबल कुलदीप।

