हरिद्वार – उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 12 बजे 292.90 रिकॉर्ड किया गया है। भीमगोड़ा बैराज पर 293 मीटर पर चेतावनी का स्तर है। अनुमान लगाया जा रहा है की बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो गंगा का जलस्तर ओर बढ़ सकता है।
वहीं यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी और हरिद्वार जिला प्रशासन गंगा के जल स्तर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बढ़ते जलस्तर की वजह से गंगा किनारे बसे इलाकों में बनाई गई बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

