हरिद्वार – जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों अभ्यर्थी हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग पर रिजल्ट लटकाने का आरोप लगाया है।
छात्रों का कहना है की मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी वह धरना करेंगे।
आयोग द्वारा दिसंबर 2023 में भर्ती परीक्षा कराई गई थी। लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित न होने से बेरोजगार अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा परिणाम लटकने से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है।

