हरिद्वार – राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने चन्द्राचार्य चोक के पास हुई ज्वैलरी शोरूम में हुए लूट की घोर निंदा करते हुए प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की ये साधारण लूट नही है, शहर के सब से व्यस्त रहने वाले चौक की घटना है, जिससे पूरा व्यापारी वर्ग ही नहीं अपितु आम जनमानस में भी भय है। उन्होंने कहा कि इस घटना से व्यापारियों के अंदर भय उत्पन्न हुआ है।
संजीव चौधरी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल इस लूट में शामिल लोगो को गिरफ़्तार करने की मांग की है और और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए। हमारे शांत शहर मे इस प्रकार की घटना से दहशत का माहोल बन गया है। चौधरी ने कहा की पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही अपराधी गिरफ़्तार होगा। उन्होंने कहा की जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे अपराधियो पर कड़ा क़ानून बनाने की माँग करेंगे।

