मयूर सैनी, हरिद्वार – हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई हो रही है। बीते दिनों सैक्स रैकेट पकड़ने के बाद मिली एक और सूचना पर कार्यवाही करते हुए A.H.T.U.टीम ने आज सत्यम विहार भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जिस्म फ़िरोशी में लिप्त 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को दबोचा।

बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी होटल संचालक द्वारा उक्त होटल लीज पर लेकर फ़ोन के जरिए ही डील होती थी व महिलाओं व ग्राहकों को होटल में भेजा जाता था। संचालक द्वारा ये लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त रहने के चलते उसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में है।

पुलिस ने मोके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।

A.H.T.U. Team Haridwar-
1 म0उ0निरी0 राखी रावत
3 हेका0 राकेश कुमार
4 म0हेका0 बीना गोदियाल
5 का0 दीपक
6 का0 जयराज भंडारी
7 का0 दीपक चन्द
8 म0 का0 गीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *