हरिद्वार – कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह 4 बजे से हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिन भर जारी रहा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूसरे राज्यों से गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंचे।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान कर दान पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है। शाम तक कई लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके थे।

