हरिद्वार – SSP हरिद्वार के निर्देशानुसार आज आगामी कांवड मेला के दृष्ठिगत पुलिस उपाधीक्षक लक्सर / प्रभारी निरीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में आगामी कांवड मेला के दृष्टिगत कोतवाली लक्सर में थाना क्षेत्र के विशेष पुलिस अधिकारियों SPOs के साथ गोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसमे कांवड मेला के दौरान यातायात व्यवस्था व निर्धारित मार्ग/ खाने पीने की चीजो की रेट लिस्ट की सूची/अन्य परेशानियों के सम्बन्ध मे सुझाव व अनुभव को साझा किया गया।

क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा विगत कांवड मेला के दौरान आने वाली समस्याओं पर मंथन कर उसका समाधान निकाला गया एवं जन सहयोग के साथ कांवड़़ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

सभी एस0पी0ओ0 एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा कावड मेले मे पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वासन भी दिया गया।