ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केदारनाथ की जनता सरकार से त्रस्त है, समस्याओं का अंबार है।
उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाएं हैं उसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है उसका जवाब आगामी केदारनाथ उप चुनाव में जनता अवश्य देगी।

