हरिद्वार – भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल लगातार वार्डों में रोड शो और जनसंपर्क कर रही हैं। आज उन्होंने हर की पौड़ी, खड़खड़ी, ऋषिकुल, टीबड़ी, तेलियान, हनुमंतपुरम, अहबाबनगर में लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भी जीताने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की जनता के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हरिद्वार नगर निगम की होने वाली है। हरिद्वार की जनता ने जो प्यार और दुलार मुझे दिया है वह आजीवन उसकी ऋणी रहेगी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि 16 जनवरी को भी लगभग 17 वार्डों में जनसभाएं और रोड शो आयोजित होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा की जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो भी हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।

