ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – 2024 में उत्तराखंड में राष्ट्रमंडल खेल होने जा रहे हैं। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों से भी उन्होंने बातचीत की, जहां उन्हें पता चला कि बैडमिंटन खेलने के दौरान अक्सर बिजली चली जाती है, जिस पर उन्होंने खेल विभाग के अधिकारी से नाराजगी जाहिर की, उन्होंने खिलाड़ियों से जब बातचीत की तो खिलाड़ियों ने कहा की काफी टाइम से लाइट जाने के बाद भी जनरेटर नहीं चल रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तत्काल जनरेटर समय से चलने के निर्देश दिए हैं और खेल विभाग की अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
दीपक रावत ने कहा कि मिनी स्टेडियम में खेल ग्राउंड, स्टैंड समेत अन्य काम जो कि मुख्यमंत्री घोषणा में है, उनके पहले फेस का काम पूरा हो गया है। अब दूसरे फेस का काम जल्दी पूरा हो जाएगा।

