हरिद्वार – मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध ठोस अभियान चलाने के सम्बन्ध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देश पर समूचे जनपद पुलिस लगातार प्रयासरत है।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर की जा रही सघन चैकिंग व संभावित ठिकानों में छापेमारी के क्रम में पथरी पुलिस टीम ने सहदेवपुर पुलिया के पास शराब तस्करों के ठिकानों से 01 अभियुक्त को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व मोटरसाइकिल के साथ दबोचा। छापेमारी की भनक लगने पर मौके से अभियुक्त की तलाश की जा रही है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम –
1-कां. ब्रह्मदत्त जोशी
2-का. राजीव

