बोकारो (झारखंड) – देश में आज 78 वे स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के झारखंड के प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश के लिए लाखों वीर वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया है, उनको शत शत नमन है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का देश बनाना हम सबका कर्तव्य है।

