हरिद्वार – हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने के बाद आरोप प्रत्यारोप तेज हो चला है। कांग्रेस इस पूरे मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं हरिद्वार से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। मदन कौशिक ने कांग्रेस को विकास विरोधी पार्टी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में हरिद्वार के लिए कुछ नहीं किया। अब भाजपा सरकार के राज में यहां मेडिकल कॉलेज, अस्पताल बन रहे हैं तो कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है।
गौरतलब है कि मदन कौशिक ने मुख्य चुनाव कार्यालय से आज नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया है।

