हरिद्वार – हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड में भाजपा की जीत हुई है। वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी मोनिका सैनी ने आयुषी टंडन को 94 वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की।
गौरतलब है कि इस वार्ड से दीपक टंडन की पत्नी आयुषी टंडन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी और भाजपा से सचिन बेनीवाल की पत्नी मोनिका सैनी चुनाव मैदान में थी।

