हरिद्वार – देशभर में महाशिवरात्रि की धूम है। धर्मनगरी के शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की कतारें देखने को मिली। दूर-दूर से पहुंचे शिव भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। दक्षेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। मान्यता के अनुसार हरिद्वार के कनखल में भगवान शिव की ससुराल है। वहीं सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर नजर मंदिर परिसर में पुलिस के जवान भी तैनात दिखे।

