ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से महादेव की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष के नारे लगाए सुबह से ही शिव भक्त शिवलिग पर जल चढ़ाने के लिए कतार में नजर आए।

श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि मनाई शिवलिंग पर गंगा जल, दही, दूध, पंचामृत, बेल पत्र, फल, फूल, नारियल, प्रसाद, धूप दीप आदि चढ़ाकर शिव की अराधना की और परिवार की खुशहाली की कामना की।