हरिद्वार – दिव्यांग व्यक्ति का आत्मसम्मान लौटे और वह देश की मुख्यधारा से जुड़ सके, इस ध्येय क़ो लेकर पतंजलि और उद्धार (एनजीपी, नागपुर) जेफरीज के संयुक्त तत्वावधान में 26 और 27 जुलाई क़ो निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में लगाया जायेगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए पतंजलि योगपीठ के रिसेप्शन पर संपर्क किया जा सकता हैं। शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों क़ो कृत्रिम अंग लगाने की योजना हैं। कृत्रिम पैर (जयपुर फुट), पोलियो कैलिपर, कृत्रिम हाथ शिविर में निशुल्क मिलेगा। शिविर क़ो लेकर जानकारी दी गयी कि लाभार्थियों क़ो आवश्यक दस्तावेज में विकलांगता प्रमाण पत्र, फुल बॉडी फोटो (पूरा शरीर दिखता हो) क़ो साथ लाना है. लाभार्थी के साथ एक व्यक्ति का होना जरुरी होगा। निशुल्क शिविर में अंतिम चयन फिटिंग तकनीकी टीम द्वारा तय की जाएगी।

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का कहना हैं कि देश का हर व्यक्ति सामर्थ हो। दिव्यांगों क़ो भी मुख्यधारा में आने का पूरा हक़ है। खेल से लेकर कई क्षेत्र में दिव्यांगजनों ने अपनी काबिलियत दिखाई हैं। यह शिविर उनके लिए बहुत ही उपयोगी होगा. इस शिविर का उद्देश्य यही है कि दिव्यांगजन अपनी दिनचर्या सामान्य इंसान की तरह जी सके। दौड़ सके, चल फिर सके। उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी तादाद में आकर शिविर से दिव्यांगजन लाभान्वित हो सके. बता दें कि समिति द्वारा कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) दिव्यांगों को प्रदान किया जाता है तथा पोलियो/सेरेब्रल पाल्सी के रोगियों को कैलिपर्स दिए जाते हैं। जयपुर फुट को उसकी श्रेष्ठ बनावट और सरल निर्माण विधि के लिए विश्वभर में मान्यता प्राप्त है। निशुल्क शिविर में कुछ ही घंटों में माप लेकर अंग प्रदान कर दिया जायेगा. जिससे विकलांग व्यक्ति उसी दिन चलने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *