हरिद्वार – मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के बाद बसपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा ने दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में उदेबुर्रहमान के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। टिकट फाइनल होने के बाद उदेबुर्रहमान ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस और भाजपा से कोई चुनौती नहीं है। अपने पिता के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के दम पर वह मंगलोर विधानसभा का उपचुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे।