हरिद्वार – मॉनसून सीजन बीत जाने के बाद हरिद्वार में वन विकास निगम की ओर से खनन चुगान खोल दिया गया है। लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी के कटेबढ़ गेट पर साल 2025- 26 के लिए विधिवत खनन चुगान के काम की शुरुआत की गई। इस दौरान वन विभाग और वन विकास निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
डीएफओ ने कहा कि वन विकास निगम की ओर से खनन और चुकान के लिए लॉट आवंटित किए जाते हैं जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए हर गेट पर वेइंग मशीन लगाई गई हैं। साथ ही एसओजी और जांच की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
बाइट – स्वप्निल अनिरुद्ध, डीएफओ, हरिद्वार

