ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला और विधायक सुमित हृदयेश ने झंडारोहण कर शहर वासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज लाखों वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है और देश इस आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति
गीत गाने के साथ ही कई झांकियां भी निकाली।

