हरिद्वार – अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को श्यामपुर क्षेत्र के गैंडीखाता में पहुंची प्रशासन की टीम ने दो मदरसों को सील कर दिया। गैंडीखाता की गुर्जर बस्ती में ये मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मदरसों को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मदरसे चिन्हित किए गए हैं। हरिद्वार एसडीएम अजयवीर सिंह का कहना है कि अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

