हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित शांतरशाह गांव में नाबालिक किशोरी की हत्या से हड़कंप मचा गया। दो दिन से लापता नाबालिक 13 वर्षीय किशोरी का शव मंगलवार सुबह पंतजलि रिसर्च सेंटर के सामने खेत में मिला। किशोरी के परिजन ग्राम प्रधान पति और भाजपा नेता एवं उसके सहयोगी पर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शांतरशाह पुलिस चौकी में आरोपी ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी और उसके सहयोगी अमित सैनी के खिलाफ हत्या पोक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मृतका के परिजन आरोपियों कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी कि मांग कर रहे है। उनका कहना है की आरोपियों कि गिरफ्तारी जल्दी नहीं हुई तो वह धरना देंगे।

वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।