हरिद्वार – बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर द्वारा 7 सितम्बर को थाना कलियर पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 6 सितम्बर की देर रात उनके दामाद के मोबाईल पर उनके बेटे के मोबाईल फोन से अज्ञात अपहरणकर्ता ने कॉल की तथा बेटे अनवर की अपहरण की जानकारी देते हुए 25 लाख रूपये की फिरौती की मांग की। शिकायती पत्र के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0सं0 247/2025 धारा 140(2) BNS दर्ज किया गया।
अपहरण की इस घटना की जांच में जुटी पुलिस को प्रारंभिक सुरागों के आधार पर होटल संचालक नसीर के यहां पिछले 7 सालों से बतौर टेलर काम कर रहे किराएदार अमजद और इसके दोस्त फरमान उर्फ लालू से पूछताछ शुरु की तो सारे घटनाक्रम की हकीकत सामने आयी।
दोनों संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों दोस्तों ने पैसे के लालच में आकर यू-ट्यूब में क्राईम पैट्रोल देखकर पहले अपहरण करने और पुलिस से बचने के तरीके सीखे और फिर मोटी रकम हाथ लगने की उम्मीद में होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया। दोनों ने अनवर (अपहृता) को 6 सितम्बर को शाम के वक्त अपनी दुकान पर बुलाकर पहले गला दबाकर उसकी हत्या की। लाश को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर मोटर साईकिल से ठिकाने लगाने अकेले निकल पड़ा। धनौरी रोड़ तक पहुंचने पर जब मोटर साईकिल का टायर पंचर हो गया तो फरमान के फोन पर मदद मांगने पर अमजद ई-रिक्शा लेकर वहां पहुंचा और फिर दोनों ने ई-रिक्शा की मदद से लाश को सुमन नगर के पास नहर में डाल दिया। लाश नहर में फेंकने के बाद दोनों आरोपी कलियर पहुंचे और कुछ देर मेला घुमने के बाद अमजद ने घर लौटते वक्त मृतक का मोबाईल से उसके जीजा को कॉल कर फिरौती की रकम देने को कहा और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। इसके बाद अगले दिन फिर अमजद ने मृतक के जीजा को अलग-अलग जगहों पर फिरौती की रकम देने के लिए बुलाया पर उसके न आने पर आरोपी मोबाइल फोन बन्द कर अपने घर लौट गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक का मोबाईल जो हमारे पसा था उसमें उसके जीजा का नम्बर बताया और मैने फिर घर जाते बक्त रहमतपुर रोड़ से उसके जीजा जुबैर को फोन करके बताया कि आपका लड़का हमारे पास है यदि उसे जिन्दा चाहते हो तो कल तक 25 लाख रूपये की व्यवस्था कर लेना। उसके बाद मैने मृतक को फोन को बन्द करके घर चला गया था उसके बाद अगले दिन फिर मैने लगभग 4 बजे रूड़की जाकर उसके जीजा को उसी नम्बर मृतक के फोन से फोन करके 25 लाख रूपये पतंजलि फ्लाईओवर पर रात को 9 बजे बुलाया फिर मैं कुछ देर पहले वहां पर रैकी करने गया तो मुझे उसका जीजा कहीं दिखाई नही दिया उसके बाद मैने दुबार मैसेज कर भगवानपुर फ्लाईओवर पर रात्री 10.30 बजे बुलाया वहां पर मैं नही गया और उसके बाद मैने फोन बन्द करके घर पर चला गया।
पुलिस टीम –
1 नरेन्द्र पंत पुलिस उपाधीक्षक रूडकी
2 एसओ रविन्द्र कुमार
3 व0उ0नि0 बबलू चौहान
4 उ0नि0 उमेश कुमार
5 अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
6 अ0उ0नि0 राम अवतार
7 हे0कां0 सोनू कुमार
8 हे0कां0 जमशेद अली
9 हे0कां0 रविन्द्र बालियान
10 हे0कां0 संजय सिंह
11 का0 विक्रम सिंह
12 कां0 आबिद अली
13 का0 जितेन्द्र सिंह
14 का0 चालक नीरज राणा व SOG टीम- रूड़की*

