हरिद्वार – आजादी का अमृत महोत्सव में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन ऋषिकुल मैदान से भल्ला कॉलेज हरिद्वार तक किया गया। इस रैली के आयोजन में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार के राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों ने ‘मेरा मेरी माटी मेरा देश’ पर एक झांकी प्रदर्शित की और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने बड़े उत्साह के साथ विद्यालय की एनएसएस टीम व अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ कार्यक्रम को सुचारू रुप दिया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत (शिक्षा मंत्री), सीईओ डॉ के के गुप्ता बीईओ एस. एस. तोमर, मदन कौशिक विधायक नगर हरिद्वार ने प्रतिभाग किया।

एनएसएस विद्यार्थियों ने अपनी मातृभूमि के लिए प्राण देने वाले शहीदों को भी नमन किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झांकी, भारत माता और कलश उठाए राष्ट्रीय स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं रहे। स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देशप्रेम और देश की माटी से प्रेम भावना को उजागर किया। विद्यार्थियों ने मेरी माटी मेरा देश के नारे लगाए और सुनो गौर से दुनिया वालों गीत के माध्यम से सभी को जागरूक किया।

मुख्य अतिथि श्री धन सिंह रावत जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और सदा अपनी माटी की रक्षा देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ एस पी सिंह तथा प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती पूनम गक्खड़ भी उपस्थित रहे।


