हरिद्वार, 16 अप्रैल – नवरात्र व्रत रख रहे श्रद्धालु भक्तों ने अष्टमी पर कन्या पूजन कर व्रत का पारायण किया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार व दक्षिणा आदि भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि नवरात्र व्रत में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। कन्या पूजन करने से ही व्रत की पूर्णता होती है। सभी को देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। साथ ही कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी लेना चाहिए। कमल खड़का ने बताया कि अष्टमी पर अलक, महक, पीहू, डाइमंड, लड्डू, खुशी, खुशबु, मीठी, आशी, अंश आरव, युवी आदि बालिकाओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

