ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल

हल्द्वानी – हल्द्वानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेयजल सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य और वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा का जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को सरकार में दायित्व मिलने पर मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया।

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर खुशी
का इजहार किया। इस मौके पर नवनियुक्त दायित्वधारी दीपक मेहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व व सरकार ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसका वह पूरी जिम्मेदारी से जन सेवा कर निर्वहन करेंगे।

वहीं दायित्वधारी दिनेश आर्या ने कहा कि राजनीति की शुरुआत से वह जनसंघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे। दायित्व मिलने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि पूरे प्रदेश के लोगों की सेवा करें। पहाड़ के वंचित गांवों तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता से रहेगा।